हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 1 -- यूपी के आगरा में किरावली थाना क्षेत्र के गांव बाकंदा खास में शुक्रवार दोपहर खेत में खेलने के दौरान छह साल का मासूम 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया। उसके पिता बचाने के लिए दौड़े भी लेकिन देर हो चुकी थी। बच्चे को कुएं से निकालने के लिए 14 घंटे बाद रेस्क्यू अभियान अंधेरा होने पर रोक दिया गया। देर रात तक बच्चे को कुएं से बाहर नहीं निकाला जा सका है। सुबह 21 घंटे होने तक भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। पूरे गांव में कोहराम मचा है। प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी बचाव कार्य में जुटे हैं। पीएसी बटालियन, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की दमकल भी रेस्क्यू में जुटी हैं। बाकंदा खास निवासी किसान रामगोपाल शुक्रवार दोपहर खेत में आलू की बुवाई कर रहे थे। सुबह करीब 11 बजे छोटा बेटा छह वर्षीय रिहांश उर्फ सत्तू भी खेत पर आ गया। रिहांश खे...