अमरोहा, मई 4 -- आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा खादर निवासी ऋषिपाल का आठ वर्षीय बेटा शुक्रवार शाम अपने हमउम्र दोस्त के संग घर के नजदीक खेल रहा था। परिवार के लोग खेत पर भूसा बांध रहे थे। खेलते-खेलते दोनों बालक चारा काटने वाली मशीन पर पहुंच गए। दोनों मशीन चलाने लगे। इसी दौरान आशीष का हाथ मशीन में आकर कट गया। चीख पुकार सुनकर मौके पर परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में आशीष को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। ज्यादा खून बहने की वजह से आशीष की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...