संवाददाता, जून 20 -- वाराणसी में मिर्जामुराद के गुड़िया गांव (मिर्जामुराद) में गुरुवार शाम करीब 5:00 बजे घर के सामने खेल रही चार साल की बच्ची कुएं में गिर गई। उसे निकालने पाइप के सहारे चाचा और एक रिश्तेदार कुएं में उतरे। तीनों की मौत हो गई। आशंका है कि जहरीली गैस से तीनों की जान गई। गांव निवासी प्रमोद कुमार बिंद की मां की तेरहवीं गुरुवार को थी। रिश्तेदार, पट्टीदार और ग्रामीण जुटे थे। पड़ोसी प्रदीप बिंद की चार साल की पुत्री माही शाम करीब 5:00 बजे खेलते समय घर के पास स्थित कुएं में जा गिरी। साथ के बच्चों ने शोर मचाया तो प्रमोद का 27 वर्षीय पुत्र ऋषिकेश बिंद और उसकी बुआ का बेटा अदलपुरा (मिर्जापुर) निवासी 30 वर्षीय रामकेश बिंद सबमर्सिबल पंप की पाइप पकड़कर कुएं में उतरे। ऋषिकेश रिश्ते में माही का चाचा था। जब कुएं में हलचल शांत हो गई तो आशंका बढ...