आगरा, जनवरी 1 -- थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव नेहरेकापुरा स्थित ठार भरत सिंह में गुरुवार को खेलते समय डेढ़ साल की मासूम बच्ची की पानी से भरी लडावनी में गिरने से मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार निबोहरा क्षेत्र के गांव नेहरेकापुरा की ठार भरत सिंह निवासी विनोद सिंह बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी पत्नी के साथ खेत पर पानी लगा रहे थे। घर पर उनकी 18 माह की पुत्री उपासना मौजूद थी। इसी दौरान खेलते-खेलते वह घर के पास बनी पानी से भरी लडावनी में गिर गई। वहां वह पानी में डूब गई। करीब आधे घंटे बाद चचेरी बहन लडावनी से पानी लेने पहुंची तो वहां उपासना के जूते दिखाई दिए। यह देखते ही उसकी चीख निकल गई। शोर सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्ची उपासना को लडावनी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मासूम क...