देवघर, अगस्त 14 -- जसीडीह थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गादी जमुआ में बुधवार की दोपहर पांचवीं कक्षा का छात्र गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र की 10 वर्षीय शिवम कुमार है। वह उसी गांव निवासी हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल में मध्यान भोजन के बाद खेल के दौरान हुए हैं। घटना के संबंध में घायल के पिता ने बताया कि शिवम अपने सहपाठियों के साथ स्कूल परिसर में खेल रहा था। इसी दौरान दो बच्चे आपस में दौड़ने का प्रयास कर रहे थे, तभी एक तीसरे छात्र ने शिवम के पैर में ठोकर मार दी, जिससे वह असंतुलित होकर ज़मीन पर गिर गया। गिरने के बाद शिवम को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने छात्र के माता-पिता को सूचना दी। परिजन स्कूल पहुंचे और घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गए। वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक...