बेगुसराय, मई 30 -- बखरी। चकचनरपत पंचायत के सिमाना गांव में शुक्रवार को नाला में डूबने से एक दो वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान दिलेसर सदा के पुत्र नयनसु कुमार के रूप में की गई है। घटना के समय बच्चा गांव के पवन सदा के चापाकल के पास खेलते-खेलते वहां बने नाले में गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। नयनसु कुमार अपने दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां रवीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...