अमरोहा, जनवरी 27 -- आदमपुर में घर के आगे खुले नाले में गिरकर दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आदमपुर के मुख्य बस स्टैंड पर गौरव सैनी का घर है। गौरव सैनी खेती-बाड़ी करता है जबकि पिता समेत परिवार के अन्य पुरुष हरियाणा-पंजाब में मजदूरी करते हैं। सोमवार दोपहर बाद गौरव खेत पर चला गया जबकि उसकी पत्नी सोनम घरेलू काम में लग गई। इस दौरान उसका दो वर्षीय छोटा बेटा कायरव खेलता हुआ घर के आगे नाले पर रखी पत्थर की सिल्ली पर चला गया। माना जा रहा है कि कायरव का पैर सिल्ली की जगह नाले में चला गया। सुंतलन बिगड़ने से वह करीब ढाई फिट गहरे खुले नाले में गिर गया। करीब 10 मिनट बाद मां ने बाहर निकल कर देखा तो बेटा नाले में औंधे...