बदायूं, नवम्बर 29 -- बिल्सी, संवाददाता। क्षेत्र के गांव मोहम्मदगंज में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। बच्चों के साथ खेलते छह वर्षीय बच्ची ग्राम सभा की जमीन में बने कुआं में गिर गई। इससे कुआं में भरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में चीखपुकार मच गई। परिवार के लोगों ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया गांव मोहम्मदगंज निवासी पन्नालाल की छह वर्षीय पुत्री नित्या घर के निकट ग्राम सभा की भूमि पर बने कुआं के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुआं में जा गिरी। बच्चों ने तुरंत घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को कुआं से बाहर निकाला। परिजन उसे तुरंत बिल्सी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे...