अमरोहा, जून 16 -- खेलते वक्त बालक बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। क्षेत्र के गांव शकूराबाद निवासी इश्तियाक अहमद के घर के ऊपर से बिजली की हाईटेंशनल लाइन होकर गुजर रही है। रविवार की दोपहर इश्तियाक का बेटा रियाज आलम अपने घर की छत पर खेल रहा था। बताते हैं कि तभी वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी होने पर परिवार के लोग छत पर दौड़े तथा उसे सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने रियाज आलम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्साधीक्षक डा.योगेंद्र सिंह ने बताया कि मासूम को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...