हाथरस, जुलाई 5 -- इगलास रोड़ पर गांव बीछिया के निकट हो रहा जेल का निर्माण मोहबा जिले के गांव भवई के मजदूर के नौ वर्षीय बच्चे की हुई मौत इगलास रोड पर गांव बीछिया के निकट जेल का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां मोहबा के गांव भवई का मजदूर अपने परिवार सहित मजदूरी का कार्य करता है। शुक्रवार दोपहर को मजदूर के नौ वर्षीय बेटे के ऊपर खेलते समय लोहे का भारी जंगला आकर गिर गया। जिसके नीचे दबकर मासूम बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद मोहबा निवासी राजा कुछ समय से गांव बीछिया में बन रही जेल में मजदूरी का कार्य कर रहा है। उसके साथ उसका परिवार भी वहीं रह रहा है। शुक्रवार को मजदूर का नौ वर्षीय पुत्र अखिलेश वहां खेल रहा था। तभी अचानक खेलते वक्त लोहे का जंगला बच्चे के ऊपर आ गिरा। जिसके नीचे दबकर बच्चा बुरी तरह घ...