कटनी, दिसम्बर 30 -- मध्य प्रदेश के कटनी जिले में मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक तेंदुए ने 10 वर्षीय मासूम बच्चे को अपना शिकार बना लिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में डर बना हुआ है। यह घटना कटनी जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित घुनौर गांव में दोपहर करीब एक बजे हुई। अधिकारियों के मुताबिक, राज कोल नाम का 10 साल का बच्चा गांव में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान झाड़ियों में छिपा तेंदुआ अचानक बाहर निकला और पलक झपकते ही बच्चे पर झपट पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेंदुए ने बच्चे को जबड़े में दबोच लिया और उसे घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। मौके पर मौजूद ग्रामीण कुछ समझ पाते, इससे पहले ही तेंदुआ ओझल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और जिला प्रशासन की टीम म...