एटा, अक्टूबर 11 -- गांव असरौली में शनिवार सुबह खेलते-खेलते दो साल का मासूम बेटा पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत हो गई। काफी देर बाद बालक के न दिखाई देने पर घरवालों ने तलाश किया। तलाश के दौरान गड्ढे में देखा गया। घरवालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। कोतवाली देहात के गांव असरौली निवासी लोकेश (02) पुत्र गोविंद घर का इकलौता चिराग था। इनकी एक बहन और है। घर के पास ही गड्ढा है इसमें इनके घर का ही पानी जाता है। दो साल का मासूम घर के बाहर खेल रहा था। सुबह करीब दस बजे खेलते-खेलते गड्ढा के पास पहुंच गया और उसमें गिर गया। गड्ढा में गिरने से मासूम की मौत हो गई। करीब आधा घंटा बाद बालक नहीं दिखा। घरवालों ने तलाश किया। पास में ही सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे। कैमरे चेक किए गए। उसमें भी कोई भी बालक को ले जाता...