फतेहपुर, अक्टूबर 26 -- यूपी में परिजनों की लापरवाही का एक और नजारा देखने को मिला। इस बार की घटना फतेहपुर से सामने आई है। यहां मौसी की शादी में शामिल होने आया मासूम बच्चा खेलते-खेलते छत से नीचे गिर पड़ा गया। पड़ोसी के घर की दीवार से निकली सरिया बच्चे के पेट से आर-पार हो गई। साथ में खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया तो मोहल्ले वासी मौके पर पहुंचे। ग्लेंडर मशीन से सरिया काट बच्चे को निकाला गया। लेकिन पेट में करीब तीन फिट सरिया घुसा रहा। परिजन आनन-फानन में शहर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां से गंभीर हालत में उसे कानपुर रेफर किया गया है। रामनगर मोहल्ला निवासी लड्डन शेख के बेटी साजिया की शादी 31 अक्टूबर को है। साजिया की शादी में शामिल होने के लिये उसकी बहन खुशनुमा पत्नी वकील अहमद निवासी मुराइनटोला सदर कोतवाली अपने पांच वर्षीय बच्चे जैन अहमद के सा...