रांची, अक्टूबर 1 -- रांची, संवाददाता। होटवार के खेलगांव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में दुर्गा पूजा पर कई अनुष्ठान एवं कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। आयोजन समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम से पूर्व पूजा पंडाल में खेल निदेशक शेखर जमुआर ने सोमवार को दीप प्रज्ज्वलित किया। पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कई वर्षों बाद क्लब हाउस में आयोजित यह उत्सव लगभग पांच हजार निवासियों को एक साथ लाने में सफल रहा। पूजा समिति सदस्य प्रमोद कुमार जायसवाल सहित अन्य पदधारियों के सहयोग से दिनभर विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हुए। सांस्कृतिक आयोजन और कला ने लोगों का मन मोह लिया। सुबह आरती व पाठ, अल्पना निर्माण और क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में महिलाओं व बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। प्रसाद वितरण और सामुदायिक भंडारे ने सामाजिक एकता का संदेश दिया। शाम को ...