रांची, सितम्बर 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। खेलगांव गोल चक्कर के पास शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे ओवरटेक के दौरान स्कूल बस से कुचल जाने से 17 साल की छात्रा ऋषिका कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। छात्रा अपनी स्कूटी से छोटा भाई विराज कुमार के साथ खेलगांव की ओर जा रही थी। हादसे में विराज झटके से दूर जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन, ऋषिका जख्मी हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए और सड़क जाम कर दी। 4 घंटे सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जानकारी के अनुसार, मृत छात्रा ऋषिका कोकर के मूर्ति गली, भाभा नगर की रहने वाली थी। पिता श्याम कुमार निषाद मछली कारोबारी हैं। ऋषिका तिरिल स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में 10वीं में पढ़ाई कर रही थी। ऋषिका इसी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छोटे भाई विराज कुमार को साथ ल...