प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- ग्रीन हाउस ने खेलगांव पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद समारोह में ओवरआल चैंपियनशिप जीत ली। रेड हाउस को दूसरा और यलो हाउस को तीसरा स्थान मिला। मार्चपास्ट शील्ड यलो हाउस को मिली। रस्साकसी में बालकों में ब्लू और बालिकाओं में यलो हाउस विजयी हुआ। इन्फेंट, सीनियर एवं सुपर सीनियर वर्ग में ग्रीन हाउस, सब जूनियर वर्ग में रेड हाउस और जूनियर वर्ग में ब्लू हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समारोह का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन डॉ. यूके मिश्र, वाइस चेयरमैन अनिल मिश्र और निदेशक सीपी यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। समारोह का संचालन रीना सिंह और कृति पाठक ने किया। संपन्न स्पर्धाओं में क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों के नाम इस प्रकार हैं- सुपर सीनियर बालक वर्ग- 200 मी...