जमशेदपुर, सितम्बर 3 -- जमशेदपुर। खेलगांव, होटवार स्थित टिकैत उमराव शूटिंग रेंज में मंगलवार को 15वीं झारखंड राज्य शूटिंग चैंपियनशिप और तीसरी झारखंड इंटर-स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप का भव्य आगाज़ हुआ। चार दिवसीय यह प्रतियोगिता 2 से 5 सितंबर तक चलेगी। उद्घाटन झारखंड सरकार के मंत्री सुदीव्य कुमार ने किया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस आयोजन को औपचारिकता नहीं बल्कि कर्तव्य मानते हुए वे स्वयं आए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आयोजन में दिखने वाली सभी कमियों को अगले छह महीनों में दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को जिला स्तर से चिन्हित कर विशेषज्ञ मार्गदर्शन के साथ प्रशिक्षण दिया जाए, तो झारखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं।जेएसआरए अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि 650 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीक...