बदायूं, दिसम्बर 10 -- दातागंज। न्याय पंचायत स्तर पर विजेता छात्र-छात्राओं की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल उपाध्याय सत्यवती मेमोरियल इंटर कॉलेज ढिलवारी में आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने प्रतियोगिता शुरू करायी। बीएसए ने बच्चों को आशीष देते हुए कहा गया कि सरकार के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें खेल भी शामिल हैं। खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। प्राथमिक स्तर पर कबड्डी में बालक वर्ग में नवादा मधुकर विजेता पुरैनी उपविजेता ,लंबी कूद में रिजवान एवं ज्योति प्रथम स्थान पर, द्वितीय पर नेमचंद्र एवं कामिनी,तृतीय पर अंशुल एवं कामिनी ,गोला फेंक में रिजवान विजेता रहे। बीईओ लक्ष्मी नारायण, माधव सिंह, प्रेम सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...