चक्रधरपुर, जनवरी 27 -- मनोहरपुर। किशोर समाज सेवा समिति उरकिया के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस पर एक दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी ने समारोह में शिरकत करते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर युवा और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। प्रतिस्पर्धा में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के युवा और महिलाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाये। प्रतियोगिता के विजेताओं को सांसद के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सांसद जोबा माझी ने संबोधित करते हुए कहा खेलकूद प्रतियोगिता हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। खेलकूद हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं और हमें जीवन के चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करते हैं। सांसद ने ...