सोनभद्र, दिसम्बर 1 -- करमा, हिंदुस्तान संवाद। बाबा बिहारी इण्टर कालेज भरकवाह करमा के प्रांगण में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री संजीव कुमार गौड़ कहा कि खेलकूद स्वस्थ शरीर, तेज दिमाग और अनुशासित जीवन की नींव होते हैं। इस मौके पर बच्चों की दौड़, कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस मौके पर भाजपा नेता आशुतोष चौबे, वीर विक्रम दुर्गेश प्रताप सिंह, रमेश पटेल, प्रसन्न पटेल, विपिन तिवारी, गोपाल सिंह वैध, प्रधानाचार्य अनरूध प्रसाद, ब्रह्मानंद तिवारी, चंद्रमोहन शुक्ला, अशोक कुमार, अजय कुमार, आशीष कुमार, ज्ञान प्रका...