गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- मोदीनगर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश खेल लीग के तहत डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक डॉ. मंजू शिवाच, ब्लाक प्रमुख भोजपुर सुचेता सिंह, पालिका चेयरमैन विनोद वैशाली ने किया। सब जूनियर प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में वंश, 1500 मीटर में अतुल प्रथम रहा। प्रधानाचार्य सतीशचंद अग्रवाल और जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी ऋषि कुमार ने विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। सफल बनाने में राजीव सिंह, प्रवीन कुमार जैनर, जयवृधन सिंह, सर्वेश सिंह, आशिमा गोस्वामी, सौरभ कुमार आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...