बदायूं, दिसम्बर 6 -- बिल्सी। फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शुक्रवार को जूनियर विंग का वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अशफाक हुसैन ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए आवश्यक हैं। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।100 मीटर दौड़, 200 मीटर हर्डल रेस, खो-खो, रस्साकशी, डिस्कस थ्रो और स्लो साइकिल रेस आकर्षण का केंद्र रहीं। संचालन पीटीआई विश्वदीपक शर्मा, शैलेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह समेत समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...