रामगढ़, दिसम्बर 4 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पावन क्रूस स्कूल भुरकुंडा में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी ने झंडोत्तोलन के बाद मशाल जला कर किया। मौके पर प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए विधायक ने कहा कि खेलकूद सौ मर्जों की एक कारगर दवा है। इससे तन-मन में स्फूर्ति आती है। इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए। इस क्षेत्र में भी करियर की असीम संभावनाएं हैं। स्कूल की सचिव सिस्टर अग्नेस बेक और प्राचार्या सिस्टर सुमंति ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। यही वजह है कि स्कूल इस विषय पर विशेष ध्यान देता है। परिणामस्वरूप बच्चे जिला व प्रदेश स्तर के इवेंट में सफलता का परचम लहराते हैं। ...