मोतिहारी, अप्रैल 26 -- मोतिहारी। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं शक्षिा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिले के सरकारी वद्यिालयों में खेलकूद प्रतियोगिता मशाल का शुभारंभ हुआ। स्कूल स्तर पर यह आयोजन तीन दिनों (25-27 अप्रैल) तक चलेगा। जिला मुख्यालय के श्री महावीर राजकीय मध्य वद्यिालय लुअठहां में इसका उद्घाटन डीईओ संजीव कुमार व डीपीओ एसएसए हेमचंद्र ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान डीईओ ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मशाल का आयोजन जिले के प्रत्येक सरकारी वद्यिालयों में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य खेल के क्षेत्र में प्रतिभा की खोज करना है। खेल के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस तरह के आयोजन से बच्चों के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास हो सकेगा। साथ ही अपनी पढ़ाई ...