भदोही, नवम्बर 25 -- भदोही, संवाददाता। शहर से सटे नईबाजार स्थित सेंट मेरिज स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूल के प्रिसिंपल फादर आनंद लकारा ने मुख्य अतिथि एसपी अभिमन्यु मांगलिक का स्वागत किया। एसपी ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद बेहद ही जरूरी होता है। इससे तन और मन दोनों का विकास होता है। विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट, ड्रिल प्रदर्शन, योगा सत्र, ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स (100 मीटर दौड़, लंबी कूद, रिले रेस), लेजियम, डम्बल्स तथा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। एसपी ने विजेताओं को पुरस्कार, ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया। कहा कि अब खेल में अपना कैरियर बना कर अच्छी आमदनी कर सकते हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, डीआईओएस धर्मेंद्र कुमार आदि रहे। ...