उरई, नवम्बर 27 -- कालपी। विधायक खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का उद्घाटन करने आए विधायक विनोद चतुर्वेदी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की नसीहत दी। उन्होंने कहा इससे शारीरिक क्षमता में ही वृद्धि नहीं होती बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ती है। गुरुवार को खेलकूद और युवा कल्याण विभाग द्वारा एमएसवी इण्टर कॉलेज के मैदान में विधान सभा स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन विधायक विनोद चतुर्वेदी ने किया। उन्होंने कहा खेल से शारीरिक विकास ही नहीं होती बल्कि इससे मानसिक और सामाजिक स्तर मे भी वढोत्तरी होती है। इसलिए उन्होंने खिलाड़ियों को सीख देते हुए कहा कि देश की बालिकाओ ने क्रिकेट का महिला विश्व कप जीतकर देश का मान बढ़ाया है। कहा दृढ इच्छाशक्ति से सब कुछ संभव है। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने भी खिलाड़ियों को मन लगाकर खेलने की नसीहत दी और कह...