एटा, दिसम्बर 26 -- भजनपुरा स्थित अवागढ पब्लिक स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय मैनेजर डॉ. संजीव कुमार वार्ष्णेय (बंटी बाबू), निदेशक सजल वार्ष्णेय ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। उन्होंने सभी विजेता एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को बधाई दी। प्रधानाचार्य अतुलेश कुमार ने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में टीम भावना, परिश्रम और सकारात्मक सोच विकसित होती है। इस दौरान संतोष वार्ष्णेय, पंकज यादव, चन्द्र शेखर, नरेन्द्र कुशवाह, सौरभ वशिष्ठ, रोहित कुमार, मनोज यादव, कीर्ति शर्मा, भारती दीक्षित, मोनिका जैन, दीक्षा शाक्य, तनिष्का सिंह, प्रतिमा तोमर, स...