मुंगेर, अप्रैल 29 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय जमालपुर की ओर से 54वां केवीएस पटना संभाग स्तरीय अंडर-17 एवं अंडर-14 हैंडबॉल और बॉलीवॉल बालिका वर्ग खेलकूद प्रतियोगिताएं सोमवार को समारोहपूर्वक शुरू हुआ। समारोह का उद्घाटन रेल इंजन कारखाना जमालपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय कुमार वर्णवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों ने स्वागत गान और नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर सीडब्लूएम वीपी वर्णवाल ने कहा कि खेल तनाव और अवसाद को कम करता है। साथ ही बच्चे की गति, चपलता, समन्वय, संतुलन और लचीलेपन की सीमा को बढ़ाता है। वहीं खेलकूद से बच्चों के मानसिक व शारीरिक ऊर्जा का संचार होता है। केंद्रीय विद्यालय जमालपुर द्वारा ऐसे आयोजन का वातावरण बनाने में समक्ष है। जो सराहनीय कदम है। उन्होंने बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के अधिकारियों का आभार व...