मुंगेर, अगस्त 4 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि डीएवी विद्यालय जमालपुर की ओर से स्थानीय जेएसए मैदान में चल रहे दो दिवसीय डीएवी स्पोटर्स मीट 2025 कल्सटर चतुर्थ रविवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार जोन के डी के कमल किशोर सिन्हा थे। उन्होंने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले बच्चों को बारी बारी से पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास को बल मिलता है। इससे मानसिक और शारीरिक चेताओं का विकास होता है, वहीं नई ऊर्जावान होकर अव्वल आने की क्षमता को विकसित करता है। हमें ऐसे आयोजन को हमेशा बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यहां से चयनित खिलाड़ियों को नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। जमालपुर डीएवी प्राचार्या लक्ष्मी रथ ने कहा कि इस स्पोटर्स मीट में जमालपुर, मुंग...