बदायूं, दिसम्बर 22 -- उझानी, संवाददाता। नगर के महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर सांसद खेल महोत्सव का आगाज हुआ। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा के साथ बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ करायी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव नगर ब्लॉक से लेकर महानगर, जिला और प्रदेश स्तर तक आयोजित हो रहा है। जिसके माध्यम से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सर्वोत्तम प्लेटफॉर्म मिला है। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि खेलकूद शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होते हैं। पांच दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आगाज बालक, बालिका दोनों वर्गों में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता से हुआ। इसी के साथ वॉलीबॉल और फुटबॉल मैच भी खेले गये। खेलों में नगर के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को भाग लेने का मौका मिला है। प्रत...