लोहरदगा, दिसम्बर 11 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के पावरगंज स्थित रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के अध्यक्ष वीरेंद्र मित्तल के द्वारा किया गया।इसकी शुरुआत स्कूल के अध्यक्ष वीरेंद्र मित्तल और प्रधानाध्यापिका सुधा देवी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा षष्ठ तक के भाइयों-बहनों को तरह-तरह के खेल खेलाएं गए। स्कूल में सात दिनों तक खेलकूद को कराया जाएगा। बच्चों के बीच उत्साह का माहौल नजर आया। बच्चों ने आनंद के साथ खेलकूद में भाग लिया। खेलकूद की समाप्ति के पश्चात जो भी बच्चे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करेंगे। उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।अध्यक्ष वीरेंद्र मित्तल ने कहा कि खेलकूद शरीर की ऊर्जा शक्ति को बढ़ाता है। इससे हमारा मन भी प्रस...