मधुबनी, मई 29 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्रतिभा प्रतियोगिता मसाला का सूड़ी स्कूल संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सूड़ी उच्च विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं ने वॉलीबॉल अंदर 16 कबड्डी 14 एवं 16 क्रिकेट बॉल थ्रो 60 मी 100 मी 600 मी 800 मी लंबी कूद साइकिलिंग बालक एवं बालिकाओं ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। सूड़ी मध्य विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं ने साइकिलिंग 60 मीटर दौड़ लंबी कूद प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि मध्य विद्यालय महाराजगंज के के छात्र अंदर 14 कबड्डी में विजेता रहे। विजेता प्रतिभागियों को सूड़ी उच्च विद्यालय के प्रनाध्यापक मो. सिराजुल हक एवं मध्य विद्यालय के प्रनाध्यापक राजीव कुमार ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में लाल बच्चा राम, अभय कांत झा, रामविलास ...