रामपुर, अगस्त 20 -- मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में विद्या भारती द्वारा संचालित विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वार क्षेत्र के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरस्वती विद्या मंदिर रुस्तमनगर छपर्रा के कई छात्र छात्रों ने गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में स्वार के 15 ने प्रतिभाग किया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरस्वती विद्या मंदिर रूस्तमनगर छपर्रा से छात्र सौरभ कुमार ने चक्का फेंक में प्रथम स्थान एवं गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा ने बताया 15 खिलाड़ी छात्र भाग लेने गए। जिसमें पांच गोल्ड मेडल चार सिल्वर मेडल व चार कांस्य पदक प्राप्त कर अपने स्कूल व परिवार वालों का नाम रोशन किया। इस मौके पर आचार्य अनिल ...