हाजीपुर, मार्च 1 -- राजापाकर। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव अवस्थित बीएमडी कॉलेज के परिसर में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन खेल प्रभारी प्रोफेसर रविरंजन कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैशाली महाविद्यालय हाजीपुर के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रेशमा सुल्ताना एवं प्रोफेसर नवल किशोर शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉक्टर श्याम रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन गया है। खेल की विद्या हमें अनुशासित जीवन जीने की कला सिखाती है। हम खेल में भी अपना परचम लहरा कर सफलता पा सकते हैं। अन्य वक्ताओं में डॉक्टर रेशमा सुल्ताना, डॉक्टर नवल किशोर शर्मा, जया चौधरी आदि शामिल हैं। ख...