मुरादाबाद, अगस्त 26 -- आरपी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्योड़ारा में मंगलवार को शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा पर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता में रुचि रखने वाले बच्चों को लेकर भी चर्चा हुई। कहा गया कि जो बच्चे खेलकूद में रुचि रखते हैं उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल, कॉलेज प्रबंधक हनीश कुमार शर्मा, कीड़ा प्रभारी प्रवक्ता सुदेश कुमार, प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा ने आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...