बिजनौर, नवम्बर 14 -- बाल दिवस के उपलक्ष में आर आर पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ किया गया। शुक्रवार को स्कूल मे कार्यक्रम के दौरान स्कूल के चेयरमैन डॉ. मनुजेंद्र गुप्ता, प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता, डायरेक्टर प्राची गुप्ता व उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया व स्कूल के प्रबंध तंत्र ने मसाल जलाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत चारों सदनों द्वारा मार्च पास्ट के साथ हुई। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने प्रेरक भाषण देते हुए कहा कि छात्र जीवन में शिक्षा का जितना महत्व है उतना ही खेलों का होता है। इससे छात्रों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायता मिलती है और छात्रों के चरित्र का समग्र विकास होता है। ...