महाराजगंज, नवम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डिवाइन पब्लिक स्कूल महराजगंज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें बच्चों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए एसपी सोमेन्द्र मीना ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। विद्यालय के ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस, रेड हाउस और येलो हाउस के छात्रों ने परेड के माध्यम से मुख्य अतिथि का अभिवादन किया। छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य आलोक रंजन ने एसपी का स्वागत करते किया। एसपी ने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चों का विकास होता है। कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बहुत जरूरी है। पढ़ाई के साथ खेलकूद का समग्र विकास में बहुत योगदान है। प्राथमिक वर्ग में बॉल एंड बकेट रेस प्रतियोगिता के साथ खो खो प्रत...