हरदोई, नवम्बर 13 -- हरदोई, संवाददाता। न्यू हाईट्स स्कूल में वार्षिक तीन दिवसीय इंटर-स्कूल खेल स्पर्धा इनफिनिटो का उद्घाटन विशेष अतिथि ममतामयी बाजपेयी एवं ज्योति गुप्ता ने किया। न्यू हाईट्स स्कूल, सेंट जेम्स स्कूल, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, अर्चिशा इंटरनेशनल स्कूल बघौली, जय विद्या सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बाल विद्या भवन हरदोई की टीमें शामिल हुईं। प्रथम दिवस में बास्केटबॉल, खो-खो और कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बास्केटबॉल गर्ल्स अंडर-18 में न्यू हाईट्स स्कूल ने सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल को 10-02 के अंतर से हराया। खो-खो अंडर-18 बॉयज में न्यू हाईट्स ने रोमांचक मुकाबले में अर्चिशा इंटरनेशनल स्कूल को मात दी। खो-खो गर्ल्स (अंडर-15) में जय विद्या सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, खो-खो अंडर-18 बॉयज में सेंट जेम्स स्कूल ने जीत दर्ज की। डायरेक्टर शिवम् कपूर,...