गंगापार, मार्च 7 -- पीएम श्री चयनित विद्यालयों के छात्र छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता में फूलपुर का बेहतर प्रदर्शन रहा। यहां के प्रतिभागी छात्रों ने कई विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर विकासखंड का नाम उज्जवल किया। जनपद के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में शुक्रवार को पीएम श्री विद्यालयों की क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फूलपुर विकास खण्ड के ढोकरी पीएम श्री विद्यालय की शैलवी तिवारी ने पोस्टर, लक्ष्मी तिवारी ने भाषण, नीरज व अंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पीएम श्री हंसराजपुर के बालकों ने कबड्डी में प्रथम व बालिकाओं ने खो खो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस तरह से पूरे जनपद में फूलपुर विकासखंड का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। बच्चों के साथ संतोष मौर्या, दयानंद, मधुरिमा गुप्ता, आरती श्रीवास्तव, कविता भारद्वाज आदि शिक्षक शिक्षिकाएं ...