फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत रविवार को फतेहगढ़ स्टेडियम में खेलकूद का शुभारंभ किया गया। सांसद मुकेश राजपूत ने इसका शुभारंभ किया। इस दौरान लोकसभा के अंतर्गत पांच विधानसभा से जीतकर आये कबड्डी एवं कुश्ती के प्रतिभागियों ने सहभागिता की। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, सीडीओ विनोद कुमार गौड़, पूर्व चेयरमैन मिथलेश अग्रवाल आदि की मौजूदगी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत ने की। जिला क्रीडाधिकारी कर्मवीर सिंह एवं लोकसभा कोआर्डीनेटर अमरदीप दीक्षित के समन्वय के साथ पूरे कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कबड्डी में सीनियर बालक का उद्घाटन मैच अलीगंज और भोजपुर विधानसभा की टीमों से परिचय किया गया। इस दौरान खेलों मे...