मुरादाबाद, फरवरी 7 -- राजकीय पॉलिटेक्निक में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल हाउस चैंपियन का खिताब विश्व सरैया हाउस ने अपने नाम किया। वहीं व्यक्तिगत वर्ग में भी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर उन्हें आगामी स्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं दीं। दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन दिवस में मुख्य अतिथि संभागीय परिवहन अधिकारी हरिओम रहे। प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह यादव, विभागाध्यक्ष सिविल विकास चौधरी, व्याख्याता गणित डॉ. चंदशेखर, व्याख्याता यांत्रिक डॉ. विनीत कुमार सिंह और दीपक भारद्वाज ने अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा खेल जीवन का अहम हिस्सा होता है। हमेशा खेलों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। इस दौरान अमित कुमार, संजय यादव, मोहम्मद आरिफ, कपिल कुमार, ज्योति गौतम, द...