गोंडा, दिसम्बर 11 -- धानेपुर, संवाददाता। ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय धानेपुर के छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया है। बीते दिनों बेसिक शिक्षा विभाग की ओर ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय डेबरी कला में किया गया था। इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय धानेपुर के बच्चों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार विद्यालय के नाम किया था। अपने स्कूली बच्चों के प्रदर्शन से गदगद विद्यालय परिवार की ओर से गुरुवार को स्कूल में ही सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। प्रिंसिपल हरि प्रसाद वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र राघवेन्द्र प्रताप सिंह चक्का फेंक में पहला स्थान, मनीष य...