बाराबंकी, मार्च 9 -- सतरिख। कस्बा स्थित राजीव मेमोरियल आदर्श विद्यालय में शनिवार को खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र शुक्ल ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि पढ़ने लिखने के साथ बच्चों में खेलकूद की भावना भी होनी चाहिए । उन्हें प्रतिदिन खेलना चाहिए। इससे बच्चों का बेहतर स्वास्थ्य के साथ साथ उनका मानसिक स्तर भी काफी मजबूत रहता है। साथ ही खेलकूद के माध्यम से बच्चों में आपसी सौहार्द भी बढ़ता है। पुरस्कृत होने वाले बच्चों में विवान वर्मा, मोहम्मद अर्श, सृष्टि, शमशुल दुहा, अबू हमजा, अनुज यादव, अनन्या वर्मा, भूमि धानुक, जानवी रावत, कृष्ण यादव, अंश वर्मा , शिवमोहन शामिल रहे। इस मौके पर अध्यापक जगदीश प्रसाद यादव, राम लल्लन, नरेंद्र वर्मा, फातिमा बानो, वनीषा श्रीवा...