फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 16 -- फर्रुखाबाद । स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रोफेसर वंदना द्विवेदी ने किया । प्रतियोगिता में 16 वर्ष की आयु एवं 14 वर्ष की आयु वर्ग में 183 बेटियों ने प्रतिभा किया । अंडर 16 की कैटेगरी में ऊंची कूद, 60 मीटर दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक, 600 मीटर रेस, की प्रतियोगिता हुई। 14 आयु वर्ग में ऊंची कूद, बैक थ्रू, 600 मीटर रेस कराई गई किड्स में 60 मीटर रेस व भाला फेंक की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई । प्रतियोगिता के आयोजन में लगभग 25 निर्णायकों ने अपनी भूमिका निभाई । मनीष, कुलदीप यादव, सुनील पाल, केशव कुमार , राजीव बाजपेई , मोहम्मद अहमद, जितेंद्र कुमार, लवि राठौर प्रकृति वर्मा, वीना यादव, सुहानी राठौर, नितिन राठौड़, अनमोल बाथम आदि थे । कार्यक्रम में संचालन की भूमिका में जिला ओलंपिक संघ के सचिव ...