गंगापार, दिसम्बर 20 -- लोहारी सिरसा स्थित आरए मार्डन पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह संपन्न हुआ। इसके पूर्व स्कूली बच्चों का दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर अपने हौसला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उपस्थित रहे विद्यालय के प्रबन्धक रमेश चन्द्र यादव ने खेलकूद में अव्वल रहे, बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहाकि बच्चे देश के भविष्य हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का आयोजन समय-समय पर जरूरी है। प्रधानाचार्य आसुतोष सिंह ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाली अंशिका, रितिका, पीहू, आयुष, पियूष, आलोक, अंश, विकास, नैशी, काजल, अभिनव, आर्यन, साक्षी, श्याम, दिव्यांश, अर्पिता, हरिओम को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...