फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। राजपूताना पब्लिक स्कूल में खेलकूद समारोह का शनिवार को समापन हो गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने विजेता बच्चों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। विद्यालय में फ्रॉग रेस, ग्लास कलेक्टिंग रेस, सौ मीटर, दो सौ मीटर, छह सौ मीटर आदि विविध प्रतियोगितायें प्राथमिक, जूनियर और सीनियर वर्गो में आयोजित हुयीं। चेयरमैन वीरेंद्र सिंह राठौर, प्रबंधक संदीप सिंह राठौर, प्रधानाचार्य हिरदेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को पौधा दिया। इस दौरान महीमा सिंह, रिचा शुक्ला, शिवम सिंह, कोमल के अलावा अन्य की उपस्थिति रही। इस अवसर पर फ्लेग डाउन सेरेमनी आयोजित की गयी जिसमें सभी हाउस के कप्तान एवं उपकप्तान, ताईक्वांडो इंचार्ज दीपांजलि के साथ ध्वज को सम्मानपूर्वक उतारकर शारीरिक शिक्षा शिक्षक देवेंद्र सिह को ...