प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- सेमस्टार ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को प्री-प्राइमरी के छात्रों का वार्षिक खेलकूद समारोह सम्पन्न हुआ। प्रधानाचार्या मनीषा जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने विद्यालय की प्रार्थना, श्लोक एवं विद्यालय का गीत गाया। इसके बाद नौनिहालों ने क्लैप-योग एवं कराटे का अद्भुत अभ्यास प्रदर्शित किया। बच्चों ने खेल के अंतर्गत कई प्रकार के रेस-ड्रिल भी प्रदर्शित किए। उनकी प्रतिभा और उत्साह ने लोगों को अत्यंत प्रभावित किया। विद्यालय के प्रबंधक ज्ञानेश्वर तिवारी ने कहा कि खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास की पहली सीढ़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...