औरैया, नवम्बर 19 -- दिसंबर माह में एक ओर जहां विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियां तेज हैं, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों की लगातार बढ़ती गैर-शैक्षिक ड्यूटियां शिक्षकों और अभिभावकों की चिंता बढ़ा रही हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के साथ ही 4 दिसंबर से सभी विद्यालयों में निपुण आकलन प्रस्तावित है, जो शैक्षणिक सत्र का अत्यंत महत्वपूर्ण मूल्यांकन माना जाता है। इसके बावजूद खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय औरैया द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग 100 शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने से शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक विभिन्न समितियां बनाकर इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों को प्रतियोगिता में लगाया गया है, जबकि कई शिक्षक पहले से ही बीएलओ ड्यूटी में व्यस्त हैं। इसके अतिरिक्त कई शिक्षक अपने...