बरेली, नवम्बर 19 -- नवाबगंज। बुधवार को हाफिजगंज में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्र के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। इसमें समीर और शिवांगी ने पहला स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में टांडा सादात प्राथमिक विद्यालय के समीर ने पहला, प्राथमिक विद्यालय सुडयावा के युगेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में टांडा सादात प्राथमिक विद्यालय के मोहम्मद आसिफ ने पहला, प्राथमिक विद्यालय सेंथल के अली शान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में प्राथमिक विद्यालय लाडपुर उस्मानपुर के अजमत ने पहला, प्राथमिक विद्यालय टांडा सादात के मोहम्मद अली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर में टांडा सादात प्राथमिक विद्यालय के मोहम्मद आसिफ ने पहला, प्राथमिक विद्यालय सेंथल के अ...