चंदौली, नवम्बर 18 -- चंदौली, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को कांटा स्थित जनता इंटर कॉलेज के मैदान पर हुआ। इसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह और बीईओ कृष्ण गोपाल तिवारी ने मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यालयों के नौनिहालों ने अपने दमखम का परिचय दिया। सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता के 50 मीटर में समीर प्रथम, मोनू पासवान द्वितीय, 100 मीटर में समीर प्रथम लक्की द्वितीय, 200 मीटर में मोनू पासवान प्रथम, देवा द्वितीय, 400 मीटर में कुशल प्रथम, छोटू द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग के सभी दौड़ों में शिखा प्रथम रही। वही 50 मीटर में सोमी, 100 मीटर में श्रेया, 200 मीटर में मोनी और...